टीवी से लंबा सफ़र तय करने के बाद अंतत: बड़े पर्दे पर पहुंची अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को अब भी ज़्यादातर लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर पहचानते हैं, बावजूद इसके कि अंकिता करियर और पर्सनल लाइफ़ में काफ़ी आगे बढ़ चुकी हैं. एंटरटेन्मेंट पोर्टल बॉलिवुड बबल को दिए एक लंबे इंटरव्यू में अंकिता ने अपने उस रिश्ते के बारे में बेबाकी से बातचीत की.
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे धीरे-धीरे बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने लगी हैं, पर टीवी अभिनेत्री और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका होने का ठप्पा उन पर इतना गहरा लग चुका है कि गाहे-बगाहे उन्हें इनसे जुड़े सवाल पूछे जाते रहे हैं. सुशांत केस के बाद लोग तो उनकी पर्सनल लाइफ़ में इतनी घुसपैठ करने लगे हैं कि उन्हें इस बात से भी आपत्ति होने लगी है कि वे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ क्यों डेट कर रही हैं. अपने इस नए इंटरव्यू में अंकिता ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को तो बताया ही, पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है सुशांत से उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बोलने की. पढ़िए इस चर्चित इंटरव्यू के कुछ अंश.
लोग कहते हैं,‘तुमने सुशांत को छोड़ दिया था’
अंकिता ने बताया कि जब करियर को प्राथमिकता देते हुए सुशांत सिंह ने आगे बढ़ने का फ़ैसला किया तो वे बुरी तरह टूट गई थीं. वहीं लोग अब उनसे ही कहते हैं,‘तुमने सुशांत को छोड़ दिया था…’ अंकिता की मानें तो ‘‘मेरे साथ क्या हुआ था, किसी को कुछ नहीं पता. मैं यहां किसी पर आरोप नहीं लगा रही हूं. सुशांत ने अपना स्पष्ट फ़ैसला किया था. उसे अपने करियर को आगे बढ़ाना था. उसने करियर को चुना और आगे बढ़ गया.’’ पर सुशांत के जाने के ढाई साल बाद तक अंकिता को कई सारी चीज़ों का सामना करना पड़ा. अंकिता कहती हैं कि जो वे सुशांत पर उनके चुनाव के लिए कोई आरोप नहीं लगा रही हैं, पर उनके लिए उस रिश्ते से निकल पाना इतना भी आसान नहीं रहा. अंकिता दिनभर बिस्तर में पड़ी रहती थीं, यहां तक कि काफ़ी समय तक उन्होंने अपने पैरेंट्स तक से बातचीत नहीं की थी.
‘‘मैं काम करने की मानसिक स्थिति में नहीं थी. मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो चीज़ों को आसानी से छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं और काम करना शुरू कर देते हैं. मैं कह सकती हूं कि मेरे लिए वह बहुत ही मुश्क़िल था. हां, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था. पर उस दौरान लग रहा था कि मेरी ज़िंदगी मानो ख़त्म हो गई है. मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए. मैं अभी भी किसी पर आरोप नहीं लगा रही हूं. उसने अपना रास्ता चुना था, पर मेरा रास्ता अलग था. मैं प्यार और इमोशन्स की भूखी थी… मैंने उसे पूरा अधिकार दिया था कि यह तुम्हारी ज़िंदगी है, इसे तुम अपने हिसाब से जी सकते हो.
रिश्ते को बचाने के लिए कई बॉलिवुड प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए
इस इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने और सुशांत के रिश्ते को बचाने के लिए कई बॉलिवुड प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए, जिसमें शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर भी शामिल थी. ‘‘मैंने हमारे रिश्ते को बचाने के लिए बहुत सी चीज़ें छोड़ी थीं. मैंने फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर का ऑफ़र ठुकरा दिया था. मुझे याद है मुझे फ़राह मैन ने उस फ़िल्म का ऑफ़र दिया था. मैं शाह रुख़ सर से भी मिली थी. उन्होंने कहा था,‘मैं तुम्हें एक शानदार बॉलिवुड डेब्यू देने की कोशिश करूंगा.’ मुझे लग रहा था कि ठीक है, पर मेरे दिमाग़ में मकाऊ घूम रहा था. मैं, सुशांत और शाह रुख़ बैठे हुए थे. मैं सोच रही थी,‘भगवान मेरा न हो.’ लड़कियां कैसी होती हैं ना, वे हमेशा चाहती हैं,‘नहीं यार, मेरे पार्टनर का अच्छा हो.’’
प्यार के लिए फ़िल्में छोड़ने का नहीं है अफ़सोस
उसी इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि उन्हें प्यार के लिए बड़े बैनर की फ़िल्में छोड़ने का कोई दुख नहीं है. उन्हीं के शब्दों में,‘आज भी मुझे अपने उन फ़ैसलों का कोई अफ़सोस नहीं है. मैं एक पुरुष का करियर बनाने की कोशिश कर रही थी और मैंने वह किया भी. मैं सुशांत के लिए बड़ा सपोर्ट बनना चाहती थी और मैं वह बनी भी. पर ब्रेकअप के बाद मुझे एहसास हुआ,‘नहीं यार मैं भी तो कुछ हूं.’ तब मुझे अपनी क़ीमत समझ आई. मेरा मानना है कि हमें अपनी क़ीमत का एहसास होना चाहिए.’’
अंकिता ने बताया कि जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी छोड़ी थी तब संजय ने उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था. ‘‘मुझे याद है संजय सर ने मुझे कॉल किया और कहा,‘कर ले बाजीराव, वरना याद रख, पछताएगी तू.’’
सीरियल पवित्र रिश्ता से सुर्खि़यों में आई अंकिता ने अपना बॉलिवुड करियर कंगना रनौत की फ़िल्म मणिकर्णिका से की थी. उसके पहले उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला: राम-लीला जैसी बड़ी फ़िल्मों से डेब्यू करने का मौक़ा हाथ से जाने दिया था.