• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home हेल्थ फ़िटनेस

याददाश्त व फ़ोकस बढ़ाने के अलावा योग निद्रा के कई और भी फ़ायदे हैं!

तनाव को कम करने व अच्छी नींद लाने में भी सहायक है योग निद्रा

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
August 12, 2023
in फ़िटनेस, हेल्थ
A A
yoga-nidra
Share on FacebookShare on Twitter

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि तनाव कई तरह की बीमारियों का कारण है. आज की व्यस्त लाइफ़स्टाइल में तनाव कम करना थोड़ा मुश्क़िल भले ही हो, लेकिन असंभव नहीं है. और यदि आप योग निद्रा का अभ्यास करें तो यह आसान भी है. योग निद्रा का अर्थ है स्वयं पर ध्यान देना, ख़ुद को सुनना. योग निद्रा मेडिटेशन का ही एक स्वरूप है, जो आपको शारीरिक व मानसिक दोनों ही स्तरों पर शांत महसूस करवाता है. इसके कई फ़ायदे हैं. आइए, इसके फ़ायदों के साथ-साथ यह भी जानते हैं कि इसे किया कैसे जाता है.

स्वयं को निर्देश देकर अपने शरीर और मन को विश्राम करवाना ही दरअसल योग निद्रा है. यह मेडिटेशन की एक ऐसी तकनीक है, जिसमें आपको अपनी चेतना के साथ ख़ुद को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक आराम देना सीखना होता है. यूं तो इसका तरीक़ा जानने के बाद आप योग निद्रा का अभ्यास ख़ुद भी कर सकते हैं, लेकिन यदि किसी के निर्देश सुनते हुए आप योग निद्रा में जाएं तो यह और भी आसान हो जाता है.

यूं तो योग निद्रा आपको शवासन की तरह लग सकता है, लेकिन शवासन और योगनिद्रा के बीच बड़ा अंतर है. शवासन में हम पीठ के बल लेटकर अपने शरीर को ढीला छोड़ देते हैं. सांसों के आते-जाते प्रवाह को सहजता से आने-जाने देते हैं और पांच से दस मिनट बाद आसान को समाप्त कर देते हैं. वहीं, योग निद्रा में हम अपने शरीर के हर अंग को एक तरह से स्कैन करते हैं, हर अंग पर ध्यान देते हैं और अपनी चेतना को भी कुछ समय तक शरीर के हर अंग पर स्थित करते हैं. यह कल्पना करते हैं कि उस अंग विशेष में यदि कोई रुकी हुई ऊर्जा है तो वह खुल रही है और हमारा हर अंग विश्राम यानी रिलैक्स की अवस्था में आ रहा है. योग निद्रा को लंबे समय तक किया जाता है. आपको बता दें कि एक घंटे तक योग निद्रा का अभ्यास करने से शरीर को उतने फ़ायदे पहुंचते हैं, जो हमारे शरीर को चार घंटे की नींद से पहुंचते हैं.

इन्हें भीपढ़ें

स्टैमिना बढ़ाने के लिए कीजिए यहां बताए गए आसन

स्टैमिना बढ़ाने के लिए कीजिए यहां बताए गए आसन

June 3, 2023
chhind

बाजार में बिकने वाले हर टॉनिक का बाप है छींद का फल: डॉक्टर दीपक आचार्य

June 1, 2023
सेहत के लिए क्या है बेहतर – फल या फलों का रस?

सेहत के लिए क्या है बेहतर – फल या फलों का रस?

May 25, 2023
क्या आपको भी जी मिचलाने की समस्या है? यहां जानिए इसके घरेलू उपचार

क्या आपको भी जी मिचलाने की समस्या है? यहां जानिए इसके घरेलू उपचार

May 17, 2023

क्या हैं योग निद्रा के फ़ायदे?
योग निद्रा के सेहत के लिए एक नहीं कई-कई फ़ायदे हैं. यह हमारे शारीरिक व मानसिक तनाव को कम करता है. ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, हमारी नींद की गुणवत्ता में इज़ाफ़ा करता है, हमारी याददाश्त को चाक-चौबंद बनाता है, हमारी सोच को सकारात्मक बनाता है, भावनात्मक घावों को पूरने में मदद करता है. कहने का अर्थ ये है कि योगनिद्रा का अभ्यास, सेहत के किसी गुलदस्ते की तरह है, जिससे आपको ढेर सारे लाभ मिलते हैं.

कब करें योग निद्रा का अभ्यास?
योग निद्रा को हम रोज़ाना के एक्सरसाइज़ रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं या फिर इसे रात को सोने जाने से पहले भी किया जा सकता है. जिस समय आपका पेट हल्का हो, यानी आपने कम से कम घंटेभर पहले तक कुछ न खाया हो, उस समय इसे करना और लाभदायक होगा. इस बात का ध्यान रखते हुए आप इसे दोपहर या शाम के वक़्त भी कर सकते हैं. आप चाहें तो नीचे बताए स्टेप्स को आज़माकर ख़ुद ही योन निद्रा का अभ्यास कर सकते हैं, इसे किसी योग शिक्षक से सीखकर भी किया जा सकता है. आपको ऑनलाइन भी कई वीडियो और ऑडियो मिल जाएंगे जो आपको योग निद्रा का अभ्यास करने में मदद करेंगे.

कैसे करें योग निद्रा का अभ्यास?
योग निद्रा के अभ्यास के लिए आप एक ऐसा कमरा चुनें, जहां पर्याप्त मात्रा में हवा का आवागमन होता हो. ऐसा समय चुनें, जब आपका पेट हल्का हो और आपको कुछ समय तक कोई डिस्टर्ब न करने वाला हो. ऐसी पोशाक का चयन करें, जो आरामदेह हो. आप इसे योग मैट पर या फिर अपने बिस्तर पर भी कर सकते हैं. तो आइए, अब जानते हैं इसके अभ्यास का स्टेप बाइ स्टेप तरीक़ा:

1. सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं. यदि चाहें तो सपोर्ट के लिए अपनी गर्दन के नीचे एक पतला तकिया और घुटनों के नीचे भी लगा लें. आपके हाथ ज़मीन पर हों और हथेलियां आसमान की ओर हों.
2. अब अपनी आंखें बंद कर लें और सामान्य ढंग से सांस लें व छोड़ें. कुछ देर बाद लंबी गहरी सांसे लें और छोड़ें. सांस लेते और छोड़ते समय अपनी नासिका के छिद्रों पर ध्यान केंद्रित करें. ख़ुद को योग निद्रा के अभ्यास के लिए सजग करें.
3. आपने स्कैनर तो देखा ही होगा. बिल्कुल उसी तरह अपने शरीर को स्कैन करें. कल्पना करें कि जिस तरह स्कैनर से कोई पेपर स्कैन होता है, उसी तरह आप अपने मन से अपने शरीर को स्कैन कर रहे हैं. इससे आपके शरीर में यदि कहीं ऊर्जा अवरुद्ध या ब्लॉक हो गई है तो वह रिलीज़ हो रही है. आपका अपने मन के भीतर यह महसूस करना है. स्कैनिंग की यह प्रक्रिया दो बार दोहराएं.
4. अब अपने ध्यान को अपने दाएं पैर पर ले जाएं. पैर को रिलैक्स होता हुआ महसूस करें. कुछ देर बाद अपने ध्यान को दाएं घुटने पर लाएं. घुटने को भी रिलैक्स होता हुआ महसूस करें. फिर अपना ध्यान अपनी दाईं जंघा और नितंब पर केंद्रित करें और इसे भी रिलैक्स होता महसूस करें.
5. इसी प्रकार अब अपने बाएं पैर पर यह क्रिया दोहराएं. फिर अपना ध्यान अपने जननांगों पर केंद्रित करें, उन्हें रिलैक्स होता हुआ महसूस करें. अब इससे थोड़ा ऊपर की ओर आते हुए अपने ध्यान को पेट और पीठ के निचले हिस्से पर केंद्रित करें. इस हिस्से को रिलैक्स होता हुआ महसूस करें.
6. इसी प्रकार एक-एक कर अपना ध्यान क्रमश: अपने कोर पर फिर चेस्ट व अपर बैक पर, फिर गर्दन व गले पर केंद्रित करें, उन्हें रिलैक्स होता हुआ महसूस करें.
7. धीरे-धीरे अपने सिर की ओर आएं माथे, क्राउन, सिर का पिछला हिस्सा और चेहरे के हर अंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें रिलैक्स होता महसूस करें.
8. अब पुन: अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें और कल्पना करें कि जैसे आप स्वयं के शरीर को मन की आंखों से देख रहे हैं और उसे बहुत रिलैक्स्ड महसूस कर रहे हैं. आपके मन में जो विचार चल रहे हैं, उन्हें वैसे ही चलने दें. उन्हें पूरी तरह स्वीकार कर लें, आत्मसात कर लें. कहीं कोई विरोध न करें.
9. कुछ समय इसी अवस्था में रहें और फिर अपनी चेतना से स्वयं को अपने शरीर के भीतर से देखें. इस अवस्था में सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करें. कुछ मिनट तक सांसों की लय पर ध्यान दें.
10. अपने शरीर से दोबारा जुड़ते हुए धीरे-धीरे अपनी आंखें खोलें.
कुछ समय किसी योग गुरु या वीडियो/ऑडियो के ज़रिए योग निद्रा का अभ्यास कर लेने के बाद आप इसे स्वयं भी कर सकते हैं.

फ़ोटो साभार: पिन्टरेस्ट
फ़ोटो सांकेतिक है

 

Tags: benefits of yoga nidrahow to do yoga nidrayoga nidrayoganidrayogic sleepयोग निद्रायोग निद्रा के फ़ायदेयोग निद्रा कैसे करेंयोगनिद्रायोगिक स्लीप
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

क्या आपको पता है कच्चे और पके आम का यह ख़ास गणित?
डायट

क्या आपको पता है कच्चे और पके आम का यह ख़ास गणित?

May 16, 2023
वीकेंड पर ख़ुद को और अपने परिजनों को यूं करें तनाव-मुक्त
मेंटल हेल्थ

वीकेंड पर ख़ुद को और अपने परिजनों को यूं करें तनाव-मुक्त

May 5, 2023
Kali-Mirch-ke-sehat-se-jude-fayde
ज़रूर पढ़ें

किचन में क्लीनिक: काली मिर्च मसालों की मलिका, करे बीमारी का बोझ हल्का

March 2, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist