• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home रिलेशनशिप एक्सपर्ट सलाह

क्या मेनोपॉज़ महिलाओं की सेक्शुअल लाइफ़ का अंत है?

संगीत सेबैस्टियन by संगीत सेबैस्टियन
April 3, 2022
in एक्सपर्ट सलाह, रिलेशनशिप
A A
क्या मेनोपॉज़ महिलाओं की सेक्शुअल लाइफ़ का अंत है?
Share on FacebookShare on Twitter

यह बहुत ही आम सवाल है कि क्या मेनोपॉज़ महिलओं की सेक्शुअल लाइफ़ का अंत है? और इस सवाल को चाहते हुए भी महिलाएं और पुरुष किसी से पूछ नहीं पाते हैं. शायद सांस्कृतिक परिवेश की वजह से उपजी झिझक इसका कारण है. पर इस सवाल का जवाब वीवॉक्स के संस्थापक संगीत सेबैस्टियन बड़ी ही आसान भाषा में दे रहे हैं, ताकि आपके मन में मौजूद सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएं.

अधिकतर महिलाओं के लिए रजोनिवृत्ति या मेनोपॉज़, जिसे वैज्ञानिक ‘‘प्रजनन काल के बाद का जीवन’’ भी कहते हैं, बतौर एक वयस्क शायद सबसे डरावना बदलाव होता है. महिलाओं के जीवन के इस हिस्से को अक्सर सेक्स से रहित समय माना जाता है.
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. सेक्स से जुड़ी हर बात की ही तरह सही जानकारी का अभाव ही इस समस्या का भी बुनियादी कारण है. जब आपको पता नहीं होता कि आगे किस बात की आशा रखी जाए तो सबसे पहले ‘डर’ ही हावी हो जाता है.
यह बात मेनोपॉज़ के संदर्भ में भी सही है, क्योंकि हर महिला का प्रजनन काल के बाद का जीवन बिल्कुल अलग हो सकता है. हालांकि बहुत कम ही शोधों में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह हर महिला के लिए अलग अनुभव हो सकता है. बावजूद इसके यह नहीं कहा जा सकता कि हमने मेनोपॉज़ को समझने में कुछ ख़ास प्रगति नहीं की है.
विक्टोरियन अविश्वास के उस समय से, विज्ञान हमें काफ़ी आगे ले आया है, जब पश्चिमी देशों में ईसाई धार्मिक पुस्तकों और सांस्कृतिक सोच के अनुसार ‘‘सद्चरित्र महिला’’ के लिए यह माना जाता था कि 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं को मानसिक चिकित्सालयों में बंद रखना चाहिए, क्योंकि वे ‘क्लाइमैक्टेरिक इन्सैनिटी’ यानी रजोनिवृतिकाल के पागलपन (वह पागलपन जो पेरी-मेनोपॉज़ और पोस्टमेनोपॉज़ के बीच होता है) से पीड़ित रहती हैं.
आज हम हॉर्मोन चिकित्सा का इस्तेमाल कर ‘खोए हुए स्त्रीत्व’ को फिर पाने के बारे में बात करते हैं. बावजूद इसके मेनोपॉज़ के बारे में अभी भी हमें कई चीज़ों की जानकारी नहीं है. उदाहरण के लिए वैज्ञानिकों को अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि यह प्रक्रिया महिलाओं में इतने लंबे समय तक क्यों चलती है?
मेनोपॉज़ कोई ऐसी अनोखी चीज़ नहीं है जो केवल मानवों (महिलाओं) में होती है. यह तो एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर स्तनधारी जीव (मादा) की विशेषता है. बहुत सारी वानर और ग़ैर-वानर प्रजातयों पर किए गए अध्ययन से इस बात के सबूत मिले हैं. लेकिन जो बाद मानव स्तनधारियों को ख़ास बनाती है वो प्रजनन काल के बाद के जीवन की लंबाई.
महिलाएं अपने जीवन का एक तिहाई हिस्सा मेनोपॉज़ल अवस्था में बिताती हैं.
इस बात के कुछ स्पष्टीकरण भी आए हैं. एक सिद्धांत कहता है कि मेनोपॉज़ की अवस्था महिलों की रक्षा के लिए विकसित हुई, क्योंकि उम्र के साथ-साथ गर्भधारण में जटिलताएं बढ़ती हैं, जिससे महिलाओं का जीवन ख़तरे में आ जाता है.
दूसरे सिद्धांत को ‘‘ग्रैंडमदर हाइपोथेसिस’’ कहा जाता है. जो कहता है कि महिलाएं दादी/नानी की भूमिका में आ जाती हैं, ताकि अपने नाती-पोतों की देखभाल कर सकें, क्योंकि मानव शिशु जीवित रहने के लिए पूरी तरह से अपनी साज-संभाल करने वाले व्यक्ति पर ही निर्भर होता है. इसके बावजूद न तो मेनोपॉज़ से जुड़ी बातों का पूरा खुलासा हुआ है और लगता भी नहीं है कि इस पहेली को जल्द सुलझाया जा सकेगा.
तो फिर हम अपने सवाल पर आते हैं: क्या मेनोपॉज़ महिलाओं की सेक्शुअल लाइफ़ का अंत है? इसके बारे में हमेन डॉक्टर शर्मिला मजूमदार से पूछा, जो आइकन स्कूल ऑफ़ मेडिसिन, अमेरिका, से भारत की पहली बोर्ड सर्टिफ़ाइड महिला सेक्सोलॉजिस्ट हैं और वे वीवॉक्स की संस्थापक सदस्य भी हैं. उन्होंने हाल ही में जर्नल ऑफ़ मिड-लाइफ़ हेल्थ में एक पेपर भी लिखा है, जिसका विषय है-‘‘इफ़ेक्ट्स ऑफ़ मेनोपॉज़ ऑन सेक्शुअल फ़ंक्शन इन इंडियन विमेन’’.
डॉक्टर शर्मिला मजूमदार कहती हैं,‘‘इस सवाल का जवाब हर महिला के लिए अलग हो सकता है. हर महिला की अपनी कहानी होती है. कुछ महिलाओं को मेनोपॉज़ के बाद अपने जीवन के सबसे बेहतरीन सेक्शुअल अनुभव होते हैं, जबकि कुछ महिलाएं सेक्शुअल इंटरकोर्स में अपनी रुचि के बहुत कम होने की बात भी कहती हैं.’’
वे आगे बताती हैं,‘‘जिन महिलाओं में सेक्शुअल इंटरकोर्स की इच्छा बढ़ जाती है, उसकी वजह ये हो सकती है कि उनकी यह चिंता ख़त्म हो जाती है कि वे प्रेग्नेंट हो सकती हैं. बहुत-सी महिलाएं मेनोपॉज़ का समय आते-आते अपने बच्चों की सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त भी हो जाती हैं. उनके पास आराम करने और अपने पार्टनर के साथ सेक्शुअल नज़दीकियों का आनंद उठाने का पूरा समय भी होता है.
‘‘अब अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बात की जाए तो मेनोपॉज़ के दौरान एस्ट्रोजेन और टेस्टोस्टेरॉन की कमी की वजह से महिलाओं के शरीर में और उनकी सेक्स संबंधी इच्छाओं में बदलाव आते हैं. जिसकी वजह से सेक्स में दिलचस्पी कम हो सकती है. एस्ट्रोजेन के स्तर में कमी आने से वजाइना में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे लुब्रिकेशन में कमी आती है और सेक्शुअल इंटरकोर्स दर्दभरा अनुभव बन जाता है.
‘‘जो महिलाएं मेनोपॉज़ के इस दौर में सेक्स से संबंधी समस्याओं से दो-चार होती हैं, उनके लिए इन दिनों बहुत सारी प्रभावी थेरैपीज़ उपलब्ध हैं, जिनमें वजाइनल लुब्रिकेंट्स, टॉपिकल एस्ट्रोजेन और क्लिटोरल थेरैपी डिवाइस भी शामिल हैं. भारतीय महिलाओं की मेनोपॉज़ की औसत उम्र 46.2 वर्ष है.‘‘

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट

इन्हें भीपढ़ें

include-kids-during-festivals

त्यौहारों के दौरान बच्चों को अपनी संस्कृति से मिलवाते चलें

October 25, 2022
radha-krishna

प्राचीन भारत में स्त्री-पुरुष के रिश्ते: सेक्स टैबू नहीं था फिर कैसे रिश्तों के बीच पितृसत्ता आ गई?

October 16, 2022
savitri-satyavan

प्राचीन भारत में स्त्री-पुरुष के रिश्ते: तब सेक्स समाज के लिए कोई टैबू नहीं था!

October 15, 2022
responsible parenting

बच्चों को उम्र के अनुसार ज़िम्मेदारियां देना उनके विकास के लिए ज़रूरी है!

September 17, 2022
Tags: menopausemenopause and sex lifeOye AflatoonRelationshipsSangeeth Sebastiansexsex lifesex life after menopausesexual intercourseVvoxओए अफलातूनमेनोपॉज़मेनोपॉज़ और सेक्स लाइफ़मेनोपॉज़ के बाद सेक्स लाइफ़रिश्ते-नातेवीवॉक्ससंगीत सेबैस्टियनसेक्शुअल इंटरकोर्ससेक्ससेक्स लाइफ़
संगीत सेबैस्टियन

संगीत सेबैस्टियन

संगीत सेबैस्टियन, भारत के पहले डिजिटल थेरैपी प्लैटफ़ॉर्म वीवॉक्स के संस्थापक हैं, जिसे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के डाक्टर्स के साथ मिलकर ऐसे लोगों की मदद के लिए बनाया है, जो सेक्स संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. यह एक निजी, किसी भी तरह की ग्लानि से मुक्त और वाजिब प्लैटफ़ॉर्म है, जहां आप अपनी समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान पा सकते हैं.

Related Posts

divorce
ज़रूर पढ़ें

तलाक़ शादी का अंत है, जीवन का नहीं – यहां जानें नई शुरुआत के तरीक़े

September 2, 2022
जी हां, युवक भी होते हैं लिंग भेद और स्टीरियोटाइप के शिकार
प्यार-परिवार

जी हां, युवक भी होते हैं लिंग भेद और स्टीरियोटाइप के शिकार

August 24, 2022
टिप्स, जो आपके बच्चे को अच्छी नींद पाने में कारगर होंगे
पैरेंटिंग

टिप्स, जो आपके बच्चे को अच्छी नींद पाने में कारगर होंगे

August 16, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist