महामारी धीरे-धीरे घट रही है, दुनिया धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और खुल रही है. यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान किसी डेटिंग ऐप या फिर सोशल मीडिया जैसे वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म्स के ज़रिए अपने लिए कोई साथी खोजा है और अब आप उनसे रूबरू मिलने का मन बना रही/रहे हैं तो ये सावधानियां ज़रूर बरतें, ताकि आप किसी तरह के शोषण का शिकार न होने पाएं.
यूं लगता है जैसे महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में परेशान हाल युवाओं को डेटिंग ऐप्स किसी सहारे की तरह नज़र आए, तभी तो इस दौरान डेटिंग ऐप टिंडर में मैसेजेज़ के आदान-प्रदान में 19% की और कपल्स के बीच चैटिंग में 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यूं तो हमारे देश में डेटिंग ऐप्स की भरमार है, लेकिन युवाओं के बीच जो लोकप्रिय हैं, उनमें से कुछ हैं: टिंडर, बंबल, ट्रूली मैडली, ओकेक्यूपिड, दिल-मिल. और इन सभी डेटिंग ऐप्स पर यूज़र्स की संख्या में लॉकडाउन के दौराना बढ़ोतरी दर्ज की गई.
यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने इन ऐप्स पर दिल खोलकर रोमैंस किया है और आपको लगता है कि अब वक़्त आ गया है कि आप अपनी/अपने डेट के साथ आमने-सामने मिलें तो थोड़ा रुकिए… क्योंकि यह बात बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि आपकी मुलाक़ात ऐप की तरह लेफ़्ट/राइट स्वाइप जितनी आसान हो. यह न सोचिएगा कि इन बातों का ख़्याल केवल युवतियों और महिलाओं को ही रखना चाहिए, क्योंकि महिलाओं का शारीरिक शोषण आसान है, ध्यान रखिएगा कि हनी ट्रैप के मामलों में इन दिनों युवक और पुरुष भी फांसे जा रहे हैं. तो यह जान लीजिए कि आप महिला हों या पुरुष ऑनलाइन डेट से पहली बार मिलने जाते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी ही चाहिए, ताकि आप किसी तरह के फ़रेब में न आने पाएं.
1. अपने किसी दोस्त को इस बारे में जानकारी ज़रूर दें
यदि आप अपने घर वालों को इसके बारे में नहीं बताना चाहते/चाहती हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन आपके सबसे अच्छे दोस्त को इस बारे में बताएं कि आप किससे मिलने जा रहे/रही हैं, कहां जा रहे हैं और कब तक लौट आएंगे/आएंगी. उन्हें यह भी कहें कि इस बीच एक बार आपको फ़ोन कर के पूछ लें कि आप ठीक तो हैं. यदि आप बताए गए समय तक नहीं लौटे/लौटी हैं तो उन्हें आगे का ऐक्शन लेने के लिए भी ताक़ीद कर दें.
2. पहली कुछ बार सार्वजनिक जगहों पर ही मिलें
जिन लोगों से आप वर्चुअली मिले हैं, ज़रूरी नहीं कि वे आमने-सामने मिलने पर भी उतने ही अच्छे हों. अत: बहुत ज़रूरी है कि आपकी पहली कुछ डेट्स सार्वजनिक जगहों पर ही होनी चाहिए, ताकि आप उस व्यक्ति को अच्छी तरह जान सकें, जांच-परख सकें. जहां अकेले में मिलने की जल्दबाज़ी, भारी पड़ सकती है, वहीं धीरे-धीरे आगे बढ़ना, प्यार को धीमी आंच में पकाना, बिल्कुल धीमी आंच पर पके भोजन जैसा स्वादिष्ट होगा.
3. अपना मोबाइल पूरी तरह चार्ज रखें
पहली बार अपनी/अपने वर्चुअल डेट से रीयल वर्ल्ड में मिलने जा रहे/रही हैं तो अपना मोबाइल पूरी तरह चार्ज रखें और इस बात का ख़्याल रखें कि कुछ गड़बड़ होने की स्थित में यदि आप मदद के लिए किसी को बुलाना चाहें तो उसका नंबर फ़ास्ट डायल पर हो. यदि मदद मिलने में समय लग रहा है और स्थिति हाथ से निकलती दिख रही है तो पुलिस को कॉल करना भी एक समझदारी का काम होगा.
4. ड्रिंक करने से बचें
पहली बार डेट पर जा रहे हैं, वो भी उस व्यक्ति के साथ, जिससे आप पहले कभी नहीं मिले/मिली हैं तो ड्रिंक्स लेने से बचें. इस तरह आप ख़ुद को सुरक्षित रख सकते/सकती हैं और उनके साथ बातचीत करने पर ज़्यादा ध्यान दे सकते/सकती हैं, ताकि उन्हें परखा और समझा जा सके. यदि कोई ख़तरा हो तो उसे भांपना भी तभी आसान होगा, जब आप अपने पूरे होशो-हवास में रहें. इसलिए कुछ मुलाक़ातों तक, जब तक आप उस व्यक्ति को लेकर आश्वस्त न हो जाएं डेट पर ड्रिंक्स से दूरी बनाए रखें.
5. उस जगह से निकल जाने का बहाना तैयार रखें
यदि किसी वजह से आपको अपने वर्चुअल पार्टनर से रीयल वर्ल्ड में मिलकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है या किसी तरह का ख़तरा महसूस हो रहा है तो उस जगह से तुरंत निकल भागने का कोई बहाना तैयार रखें, जैसे- अचानक अपने फ़ोन पर कोई मैसेज पढ़ने का अभिनय करते हुए कहा जा सकता है,‘मेरे दोस्त के पिता/माता की तबियत बिगड़ गई है, मुझे तुरंत ही जाना होगा’ या फिर ऐसा ही कुछ और. याद रखिए कि कोई भी डेट आपकी ख़ुशी या रिश्तों को आगे बढ़ाने की सीढ़ी होना चाहिए ना कि किसी अनजान व्यक्ति के ट्रैप में फंस जाने की वजह.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट