• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
March 26, 2023
in ज़रूर पढ़ें, नज़रिया, सुर्ख़ियों में
A A
मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से
Share on FacebookShare on Twitter

व्यंग्य हर दौर में पसंद किया जाता रहा है, क्योंकि इसके ज़रिए उन बातों पर बड़े इत्मीनान से करारी चोट की जा सकती है, जो जन सरोकारों को प्रभावित करती हैं. लोकतंत्र में तो व्यंग्य और भी ज़रूरी है, ताकि सत्ता और विपक्ष दोनों को अपना सूरत ए हाल मालूम पड़ता रहे और वे लोकतंत्र को बनाए रखें. आज के दौर में देश में मचे राजनैतिक घमासान पर व्यंग्यभरी अपनी पैनी कलम चलाई है अनूप मणि त्रिपाठी ने. आप भी इसका आनंद लें.

 

अतिप्राचीनकाले अमृतपुरा नामक: एका: ग्राम आसीत्…

इन्हें भीपढ़ें

स्टैमिना बढ़ाने के लिए कीजिए यहां बताए गए आसन

स्टैमिना बढ़ाने के लिए कीजिए यहां बताए गए आसन

June 3, 2023
Shivani_Kahani

नथ: एक शहीद की पत्नी की कहानी (लेखिका: शिवानी)

June 1, 2023
chhind

बाजार में बिकने वाले हर टॉनिक का बाप है छींद का फल: डॉक्टर दीपक आचार्य

June 1, 2023
Dr-Sangeeta-Jha_Kahani

मोहभंग: डॉ संगीता झा की कहानी

May 31, 2023

अति प्राचीनकाल में अमृतपुरा नाम का एक गांव था. गांव में नया चौकीदार रखा गया था. नई-नई जब उसकी भर्ती हुई थी तो सबसे पहले वह गांव की मिट्टी को अपने माथे से लगाकर बोला था कि शपथ मुझे इस मिट्टी की मैं चोरी एक भी न होने दूंगा. गांव वालों को उसकी यह अदा बहुत पसंद आई. गांव के रहने वाले अ ने तो उसकी बाकायदा पीठ थपथपाते हुए ‘जियो मेरे शेर!’ भी बोला.

चौकीदार बहुत मन लगा कर काम करता. रात को ज़ोर-ज़ोर से बांस की बनी सीटी बजाता. भूमि पर लाठी अपनी पूरी ताकत से फटकारता. और कसकर चिल्लाता, ‘ जागते रहो!’

चौकीदार की इस कर्तव्यनिष्ठा के चलते गांव में कुछ लोगों की नींद अवश्य ख़राब हुई, मगर उन्होंने ख़ुद को इस बात से तसल्ली दी कि चलो गांव तो पूर्ण सुरक्षित है. जल्द ही गांव के लोग चौकीदार की मेहनत के आगे नत हो गए. वे उसके समर्पण को लेकर एक दूसरे से बातें करते और उसकी जमकर प्रशंसा करते. कहते कि पिछला चौकीदार मरियल था. उसकी तो आवाज़ ही नहीं निकलती थी. और वह जितनी ज़ोर की सीटी बजाता था, उससे तेज़ तो हमारे गांव की महिलाएं अपने मुंह से सीटी बजाकर बाल-गोपालों को शूशू करा देती हैं.

सब कुछ बढ़िया चल रहा था. फिर एक दिन गांव में क के घर चोरी हो गई. पहले-पहल किसी को विश्वास ही न हुआ. ऐसे चौकीदार के होते चोरी हो गई! सहस्त्रों स्वर्ण मुद्राएं चोरी में चली गईं. गांववालों ने चौकीदार को घेरा. चौकीदार ने रोते हुए सफ़ाई दी कि गांव के लिए मैंने अपना तन-मन सब समर्पित कर दिया और आप सब मुझ पर संदेह करते हो? साथ में उसने यह भी कहा कि वह जब से ड्यूटी पर आया है, उसने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. बाद में उसने यह भी जोड़ा कि जिसको आप सब ने नौकरी से निकाला है, यह उस पिछले चौकीदार का काम होगा!

गांव वालों को लगा कि शायद उनसे ग़लती हो गई. ऐसे गांव समर्पित चौकीदार पर उन्हें संदेह नहीं करना चाहिए था.
उस रात को चौकीदार ने पूर्व की अपेक्षा और ज़ोर से सीटी बजाई. और ज़ोर से डंडा फटकारा. और ज़ोर से बोला, ‘जागते रहो!’

कुछ दिन बाद गांव के लोगों ने देखा कि अ के दुआरे कई जोड़े बैल, भैंसे, गाय बंधे हैं. गांव के लोगों ने अ को बधाई दी. अ ने चौकीदार के हाथों में मिष्ठान का डिब्बा थमाया. चौकीदार ने ख़ुशी-ख़ुशी घर-घर लड्डू बांटा जैसे सारा समान उसके घर आया हो! ज्ञ ने तो कह भी दिया कि तू तो लड्डू ऐसे बांट रहा है कि जैसे तेरे दुआरे जानवर बंधे हों! इस पर चौकीदार ने जो जवाब दिया ज्ञ लाजवाब हो गया. उसने कहा कि गांव में किसी की भी तरक़्क़ी हो, उसे लगता है उसकी तरक़्क़ी हुई है!

अमृतपुरा में लोग अभी चोरी को भूले नहीं थे कि कुछ दिनों बाद गांव में ख के घर में भी चोरी हो गई. लाखों की स्वर्ण आभूषण चोरी में चले गए. गांव के लोगों ने चौकीदार को घेरा. चौकीदार ने अपनी सफ़ाई में कहा कि हो सकता है कि गांव में ही कोई चोर हो! मेरे होते हुए न तो कोई यहां आया है न तो कोई गया है.

चौकीदार की बात सुन लोग सकते में आ गए. यह बात तो उन्होंने सोची ही नहीं. अब गांव वाले एक दूसरे को संदेह की दृष्टि से देखने लगे. इतना ही नहीं वे एक दूसरे की निगरानी भी रखने लगे. जो कि इस गांव में पहले कभी न हुआ था.

अगली सुबह गांव शोर से जगा. लोगों को पता चला कि ग के घर की भुसावल के अंदर एक स्वर्ण आभूषण मिला है. यह आभूषण वही था,जो ख के घर से चोरी हुआ था. ग से ख भिड़ गया. उसने बाक़ी के आभूषण मांगे. ग ने कहा कि उसे ख़ुद नहीं पता कि यह आभूषण यहां कैसे आया.

उस दिन से गांव वालों ने यह कहना शुरू कर दिया कि जब अपने गांव में ही गद्दार बसे हैं, तो एक अकेला चौकीदार क्या कर लेगा.

इस घटना का परिणाम यह निकला कि चौकीदार के कार्य के घंटे बढ़ा दिए गए.

कुछ दिनों बाद गांव के लोगों को पता चला कि अ ने कई बाग और कई खेत ख़रीद लिए हैं. इस ख़ुशी में अ ने चौकीदार के हाथों गांव में लड्डू बंटवाया. जिसे चौकीदार ने पूर्व की भांति ख़ुशी-ख़ुशी बांटा.

उस रात को चौकीदार ने पहले की अपेक्षा और ज़ोर से सीटी मारी. और ज़ोर से डंडा फटकारा. और ज़ोर से आवाज़ दी, ‘जागते रहो!’

गांव का माहौल धीरे-धीरे काफ़ी बदल गया. लोग एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. छोटी-छोटी बातों पर गलतियां निकलने लगे. तीज-त्योहार पर मिलन-जुटान कम होने लगी. गांव के लोग असहनशील हो चले थे. ऐसे ही चलते माहौल में गांव में फिर चोरी हो गई. इस बार घ के घर चोरी हुई. घ ने म पर शक किया. बात झगड़े-फ़साद तक आ गई. आनन-फानन में आपातकालीन बैठक बुलाई गई.

म ने कहा कि ऐसे ईमानदार चौकीदार की क्या जरूरत जब चोरी रुक ही नहीं रही है. क ने कहा कि मुझे तो लगता है कि चौकीदार ही चोर है. ख ने कहा कि मोहल्ले में जैसे-जैसे चोरियां बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे चौकीदार की आवाज़ तेज़ से और तेज़ होती जा रही है.
ग ने कहा कि कुछ भी कहो लेकिन चौकीदार क्या ख़ूब काम बजाता है. घ ने कहा कि हो न हो चौकीदार ख़ुद चोर न हो मगर चोर का मददगार अवश्य है. म शांत ही रहा.

परंतु अ का कहना था कि चौकीदार के न तो परिवार है,न ही कोई बच्चा, फिर वह किसके लिए चोरी करेगा! अ की इस बात से न चाहते हुए भी सभी को सहमत होना पड़ा और चौकीदार को नौकरी से नहीं निकाला गया.

कुछ दिनों बाद गांव वालों ने देखा कि अ ने गांव के कई घर ख़रीद लिए हैं और अपने घर का नवनिर्माण कराके उसे बड़ा भी बना लिया है.

जिस दिन अ ने गांव वालों को बड़ा घर बनवाने की दावत दी थी, उस रात को चौकीदार का भतीजा गांव आया हुआ था. रात को टहलते हुए उसने अ के घर को देखा. और अपने चाचा को देखते हुए बोला, ‘पिछली दफ़ा जब मैं यहां आया था तो अ का घर इतना शानदार नहीं दिखता था! इतनी जल्दी इतनी तरक़्क़ी कैसे कर ली?’

चौकीदार ने अपनी तीन उंगलियां मोड़ी और फिर एक उंगली को खोलते हुए जवाब दिया, ‘मेहनत’ फिर दूसरी उंगली को खोलते हुए बोला, ‘मेहनत’ फिर तीसरी उंगली को खोलते हुए कहा, ‘मेहनत’.’

‘हां, मगर किसकी!’ भतीजा मुस्कुराते हुए बोला.

चौकीदार चुप हो गया. खंखार के गला साफ़ करने लगा. फिर उसने पूरी ताकत से सीटी में फूंक मारी. कसकर भूमि पर डंडा फटकारा और बुलंद आवाज़ में बोला, ‘जागते रहो!’

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट/फ्रीपिक
Anoop-Mani-Tripathi

Tags: Anup Mani TripathiAttitudeChowkidarcollusioncountryhard working janitorHardworking ChowkidarpoliticsSatiresatire on politicstopical satireअनूप मणि त्रिपाठीकर्मठ चौकीदारचौकीदारदेशनज़रियामिली-भगतव्यंग्यसामयिक व्यंग्यसियासतसियासत पर व्यंग्य
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

billie-jean-king
ओए हीरो

बिली जीन किंग: खिलाड़ी जिसने महिला टेनिस प्राइज़ मनी को पुरुष टेनिस के बराबर ला खड़ा किया

May 30, 2023
मनुष्यत्व की यात्रा की शुरुआत तो कीजिए
ज़रूर पढ़ें

मनुष्यत्व की यात्रा की शुरुआत तो कीजिए

May 29, 2023
इस मौसम में त्वचा को यूं रखें हाइड्रेटेड
ज़रूर पढ़ें

इस मौसम में त्वचा को यूं रखें हाइड्रेटेड

May 27, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist