बच्चा चाहे एक हो या फिर ज़्यादा, उनकी परवरिश करने में पैरेंट्स को एक जैसे अनुभव, समस्याएं, कठिनाइयां होती हैं. पैरेंट्स अक्सर अपने बच्चे(चों) की परवरशि को लेकर दुविधा में रहते हैं कि कोई क़दम उठाकर उन्होंने सही किया या ग़लत. पर जब बात सिंगल चाइल्ड की होती है तो ऐसे कपल, जिनका एक ही बच्चा है, अक्सर सामाजिक दबाव से भी जूझते हैं. उन्हें कहा जाता है कि अकेला बच्चा अकेलापन महसूस करता है, सामाजिक जुड़ाव नहीं रख पाता, चीज़ें साझा नहीं करना नहीं सीखता या फिर जल्दी आत्मनिर्भर नहीं होता. आज हम आपको इन्हीं मिथकों के पीछे की सच्चाई से रूबरू करवा रहे हैं.
कोई कपल एक ही बच्चे से अपने परिवार को पूरा मान सकता है और उनका एक ही बच्चा हो इसके लिए कई वाजिब कारण भी हो सकते हैं, जैसे- उन्हें केवल एक ही बच्चा चाहिए; उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि वे एक ही बच्चे की परवरिश कर सकते हैं; वे दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह हो नहीं पा रहा; उनकी शादी देर से हुई है या फिर उनके स्वास्थ्य की वजह से यह संभव नहीं है. कारण चाहे जो भी हो अकेले बच्चे के माता-पिता कई तरह के सामाजिक दबावों से गुज़रते हैं, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि सिंगल चाइल्ड के बारे में आपने जितनी भी बातें सुनी हैं या आपसे कही जाती हैं उनमें से अधिकतर मिथक ही होती हैं.
किसी बच्चे के लिए सबसे अच्छा तोहफ़ा है उसका भाई या बहन
यह बात सुनने में अच्छी लगती है, लेकिन हम आपको बता दें कि किसी भी बच्चे के लिए सबसे अच्छा तोहफ़ा है उसके माता-पिता का उसके साथ समय बिताना. यदि आप वर्किंग कपल हैं तब तो यह और भी ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे के साथ ख़ूब सारा क्वालिटी समय बिताएं, इससे अच्छा तोहफ़ा और कोई नहीं हो सकता.
साथ ही, हम में से कोई भी इस बात की गारंटी नहीं ले सकता कि यदि आप दूसरा बच्चा प्लान करते हैं तो आपके बड़े और छोटे बच्चे के बीच बहुत गहरी छनेगी. हो सकता है ऐसा हो, पर इस बात की भी संभावना उतनी ही है कि ऐसा न हो. अब ‘सिबलिंग राइवलरी’ टर्म तो आपने सुना ही होगा? है ना!
अकेला बच्चा अकेलापन महसूस करता है
यह बात तो पूरी तरह से मिथक है. अकेला बच्चा केवल उतना ही अकेलापन (और वो भी कभी-कभी) महसूस करता है, जितना हर व्यक्ति लोगों से घिरे रहने के बावजूद महसूस करता है. दरअसल, ऐसा कहनेवाले ‘एकांत’ और ‘अकेलेपन’ के बीच में अंतर नहीं कर पाते. इसे इस तरह समझिए एक परिवार में रहकर भी कभी-कभी जब घर पर कोई नहीं होता हम एकांत में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी सब के मौजूद होने पर भी हम बहुत अकेला या तन्हा महसूस करते हैं.
अकेले बच्चे जल्दी परिपक्व नहीं हो पाते
जिन बच्चों के भाई-बहन होते हैं, उनके पास हर चीज़ से तुलना करने के लिए उनके माता-पिता के अलावा उनके भाई-बहन भी होते हैं. और चूंकि भाई-बहन हमउम्र होते हैं इसलिए वे अपनी तुलना अपने भाई-बहनों से ज़्यादा करते हैं. लेकिन ‘सिंगल चाइल्ड’ के साथ ऐसा नहीं होता. जब वे बड़े हो रहे होते हैं तो उनके पास बातचीत करने के लिए और तुलना करने के लिए अपने मात-पिता ही होते हैं. तो वे अपने माता-पिता के व्यवहार से ज़्यादा प्रभावित होते हैं और ज़्यादा सीखते हैं. अत: ऐसे बच्चों की तुलना में, जिनके भाई-बहन हैं, सिंगल चाइल्ड जल्दी परिपक्व होते हैं.
अकेले बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं
यह बात भी पूरी तरह सही नहीं है. बहुत संभव है कि कभी-कभी अकेले बच्चे ओवर-रिऐक्ट कर जाएं, पर यहां भी वही बात है कि ऐसा तो हम सभी कभी न कभी करते ही हैं. आख़िर संवेदनशीलता कोई नकारात्मक गुण नहीं है. इस दुनिया को संवेदनशीलता की बहुत ज़रूरत है! ये बच्चे दूसरों के हर्ट होने पर भी संवेदशील होते हैं. यही वजह है कि ये बहुत अच्छे दोस्त होते हैं और उनके अच्छे दोस्त बनते हैं. कई बार यह भी कहा जाता है कि अकेले बच्चे चीज़ों को बांटना नहीं जानते. वे नहीं जानते, क्योंकि उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं पड़ती. लेकिन यदि ऐसा करना पड़ जाए तो अधिकतर अकले बच्चे बड़ी ख़ुशी से ऐसा करते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट