पूरे देश में शुरू हुई कोविड की दूसरी लहर तेज़ होती जा रही है. महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है. मुंबई स्थित बॉलिवुड भी इसकी चपेट में आता जा रहा है. आज फ़िल्म स्टार आमिर ख़ान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए.
देश में कोरोना की तेज़ी से बढ़ रही रफ़्तार कई सेलेब्स को भी अपने चपेट में ले रही है. इस हफ़्ते राजनीति और मनोरंजन जगत के कई बड़े नाम कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तराखंड के नए नवेले सीएम तीरथ सिंह रावत, बॉलिवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के बाद इस सूची में सबसे नया नाम है आमिर ख़ान का. आज आमिर ख़ान का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. ज़्यादा तक़लीफ़ न होने के कारण, डॉक्टर्स की सलाह पर आमिर ख़ान ने ख़ुद को होम क्वॉरंटाइन कर लिया है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना चेकअप कराने का आग्रह किया है. अपनी आगामी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त आमिर ने पूरी तरह ठीक होने तक फ़िलहाल ब्रेक ले लिया है.
बता दें कि पिछले दिनों कई और बॉलिवुड सितारे कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कृति सैनन, वरुण धवन पॉज़िटिव पाए गए थे. पहली लहर के दौरान बच्चन परिवार के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर काफ़ी चर्चा हुई थी. वैसे महाराष्ट्र में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगने की आशंका तेज़ होती जा रही है.