• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

लाख की चूड़ियां: बदलते वक़्त की कहानी (लेखक: कामतानाथ)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 23, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
लाख की चूड़ियां: बदलते वक़्त की कहानी (लेखक: कामतानाथ)
Share on FacebookShare on Twitter

मशीनों के आगमन ने कई कलाओं और कलाकारों को हाशिए पर धकेल दिया. लाख की चूड़ियां बनाने वाले बदलू काका भी एक ऐसी ही कलाकार हैं. पर उन्होंने हारकर भी हार मानने से इनकार कर दिया है.

सारे गांव में बदलू मुझे सबसे अच्छा आदमी लगता था क्योंकि वह मुझे सुंदर-सुंदर लाख की गोलियां बनाकर देता था. मुझे अपने मामा के गांव जाने का सबसे बड़ा चाव यही था कि जब मैं वहां से लौटता था तो मेरे पास ढेर सारी गोलियां होतीं, रंग-बिरंगी गोलियां जो किसी भी बच्चे का मन मोह लें.
वैसे तो मेरे मामा के गांव का होने के कारण मुझे बदलू को ‘बदलू मामा’ कहना चाहिए था परंतु मैं उसे ‘बदलू मामा’ न कहकर बदलू काका कहा करता था जैसा कि गांव के सभी बच्चे उसे कहा करते थे. बदलू का मकान कुछ ऊंचे पर बना था. मकान के सामने बड़ा-सा सहन था जिसमें एक पुराना नीम का वृक्ष लगा था. उसी के नीचे बैठकर बदलू अपना काम किया करता था. बगल में भट्ठी दहकती रहती जिसमें वह लाख पिघलाया करता. सामने एक लकड़ी की चौखट पड़ी रहती जिस पर लाख के मुलायम होने पर वह उसे सलाख के समान पतला करके चूड़ी का आकार देता. पास में चार-छह विभिन्न आकार की बेलननुमा मुंगेरियां रखी रहतीं, जो आगे से कुछ पतली और पीछे से मोटी होतीं. लाख की चूड़ी का आकार देकर वह उन्हें मुंगेरियों पर चढ़ाकर गोल और चिकना बनाता और तब एक-एक कर पूरे हाथ की चूड़ियां बना चुकने के पश्चात वह उन पर रंग करता.
बदलू यह कार्य सदा ही एक मचिए पर बैठकर किया करता था जो बहुत ही पुरानी थी. बगल में ही उसका हुक्का रखा रहता जिसे वह बीच-बीच में पीता रहता. गांव में मेरा दोपहर का समय अधिकतर बदलू के पास बीतता. वह मुझे ‘लला’ कहा करता और मेरे पहुंचते ही मेरे लिए तुरंत एक मचिया मंगा देता. मैं घंटों बैठे-बैठे उसे इस प्रकार चूड़ियां बनाते देखता रहता. लगभग रोज़ ही वह चार-छह जोड़े चूड़ियां बनाता. पूरा जोड़ा बना लेने पर वह उसे बेलन पर चढ़ाकर कुछ क्षण चुपचाप देखता रहता मानो वह बेलन न होकर किसी नव-वधू की कलाई हो.
बदलू मनिहार था. चूड़ियां बनाना उसका पैतृक पेशा था और वास्तव में वह बहुत ही सुंदर चूड़ियां बनाता था. उसकी बनाई हुई चूड़ियों की खपत भी बहुत थी. उस गांव में तो सभी स्त्रियां उसकी बनाई हुई चूड़ियां पहनती ही थीं आस-पास के गांवों के लोग भी उससे चूड़ियां ले जाते थे. परंतु वह कभी भी चूड़ियों को पैसों से बेचता न था. उसका अभी तक वस्तु-विनिमय का तरीक़ा था और लोग अनाज के बदले उससे चूड़ियां ले जाते थे. बदलू स्वभाव से बहुत सीधा था. मैंने कभी भी उसे किसी से झगड़ते नहीं देखा. हां, शादी-विवाह के अवसरों पर वह अवश्य ज़िद पकड़ जाता था. जीवनभर चाहे कोई उससे मुफ़्त चूड़ियां ले जाए परंतु विवाह के अवसर पर वह सारी कसर निकाल लेता था. आखिर सुहाग के जोड़े का महत्त्व ही और होता है. मुझे याद है, मेरे मामा के यहां किसी लड़की के विवाह पर ज़रा-सी किसी बात पर बिगड़ गया था और फिर उसको मनाने में लोहे लग गए थे. विवाह में इसी जोड़े का मूल्य इतना बढ़ जाता था कि उसके लिए उसकी घरवाली को सारे वस्त्र मिलते, ढेरों अनाज मिलता, उसको अपने लिए पगड़ी मिलती और रुपए जो मिलते सो अलग.
यदि संसार में बदलू को किसी बात से चिढ़ थी तो वह थी कांच की चूड़ियों से. यदि किसी भी स्त्री के हाथों में उसे कांच की चूड़ियां दिख जाती तो वह अंदर-ही-अंदर कुढ़ उठता और कभी-कभी तो दो-चार बातें भी सुना देता.
मुझसे तो वह घंटों बातें किया करता. कभी मेरी पढ़ाई के बारे में पूछता, कभी मेरे घर के बारे में और कभी यों ही शहर के जीवन के बारे में. मैं उससे कहता कि शहर में सब कांच की चूड़ियां पहनते हैं तो वह उत्तर देता, “शहर की बात और है, लला! वहां तो सभी कुछ होता है. वहां तो औरतें अपने मरद का हाथ पकड़कर सड़कों पर घूमती भी हैं और फिर उनकी कलाइयां नाजुक होती हैं न! लाख की चूड़ियां पहनें तो मोच न आ जाए.’’
कभी-कभी बदलू मेरी अच्छी खासी खातिर भी करता. जिन दिनों उसकी गाय के दूध होता वह सदा मेरे लिए मलाई बचाकर रखता और आम की फसल में तो मैं रोज़ ही उसके यहां से दो-चार आम खा आता. परंतु इन सब बातों के अतिरिक्त जिस कारण वह मुझे अच्छा लगता वह यह था कि लगभग रोज़ ही वह मेरे लिए एक-दो गोलियां बना देता.
मैं बहुधा हर गर्मी की छुट्टी में अपने मामा के यहां चला जाता और एक-आध महीने वहां रहकर स्कूल खुलने के समय तक वापस आ जाता. परंतु दो-तीन बार ही मैं अपने मामा के यहां गया होऊंगा तभी मेरे पिता की एक दूर के शहर में बदली हो गई और एक लंबी अवधि तक मैं अपने मामा के गांव न जा सका. तब लगभग आठ-दस वर्षों के बाद जब मैं वहां गया तो इतना बड़ा हो चुका था कि लाख की गोलियों में मेरी रुचि नहीं रह गई थी. अत: गांव में होते हुए भी कई दिनों तक मुझे बदलू का ध्यान न आया. इस बीच मैंने देखा कि गांव में लगभग सभी स्त्रियां कांच की चूड़ियां पहने हैं. विरले ही हाथों में मैंने लाख की चूड़ियां देखीं. तब एक दिन सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया. बात यह हुई कि बरसात में मेरे मामा की छोटी लड़की आंगन में फिसलकर गिर पड़ी और उसके हाथ की कांच की चूड़ी टूटकर उसकी कलाई में घुस गई और उससे ख़ून बहने लगा. मेरे मामा उस समय घर पर न थे. मुझे ही उसकी मरहम-पट्टी करनी पड़ी. तभी सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया और मैंने सोचा कि उससे मिल आऊं. अतः शाम को मैं घूमते-घूमते उसके घर चला गया. बदलू वहीं चबूतरे पर नीम के नीचे एक खाट पर लेटा था.
नमस्ते बदलू काका! मैंने कहा.
नमस्ते भइया! उसने मेरी नमस्ते का उत्तर दिया और उठकर खाट पर बैठ गया. परंतु उसने मुझे पहचाना नहीं और देर तक मेरी ओर निहारता रहा.
मैं हूं जनार्दन, काका! आपके पास से गोलियां बनवाकर ले जाता था. मैंने अपना परिचय दिया.
बदलू फिर भी चुप रहा. मानो वह अपने स्मृति पटल पर अतीत के चित्र उतार रहा हो और तब वह एकदम बोल पड़ा, आओ-आओ, लला बैठो! बहुत दिन बाद गांव आए.
हां, इधर आना नहीं हो सका, काका! मैंने चारपाई पर बैठते हुए उत्तर दिया.
कुछ देर फिर शांति रही. मैंने इधर-इधर दृष्टि दौड़ाई. न तो मुझे उसकी मचिया ही नज़र आई, न ही भट्ठी.
आजकल काम नहीं करते काका? मैंने पूछा.
नहीं लला, काम तो कई साल से बंद है. मेरी बनाई हुई चूड़ियां कोई पूछे तब तो. गांव-गांव में कांच का प्रचार हो गया है. वह कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, मशीन युग है न यह, लला! आजकल सब काम मशीन से होता है. खेत भी मशीन से जोते जाते हैं और फिर जो सुंदरता कांच की चूड़ियों में होती है, लाख में कहां संभव है?
लेकिन कांच बड़ा ख़तरनाक होता है. बड़ी जल्दी टूट जाता है. मैंने कहा.
नाजुक तो फिर होता ही है लला! कहते-कहते उसे खांसी आ गई और वह देर तक खांसता रहा.
मुझे लगा उसे दमा है. अवस्था के साथ-साथ उसका शरीर ढल चुका था. उसके हाथों पर और माथे पर नसें उभर आई थीं.
जाने कैसे उसने मेरी शंका भांप ली और बोला, “दमा नहीं है मुझे. फसली खांसी है. यही महीने-दो-महीने से आ रही है. दस-पंद्रह दिन में ठीक हो जाएगी.’’
मैं चुप रहा. मुझे लगा उसके अंदर कोई बहुत बड़ी व्यथा छिपी है. मैं देर तक सोचता रहा कि इस मशीन युग ने कितने हाथ काट दिए हैं. कुछ देर फिर शांति रही जो मुझे अच्छी नहीं लगी.
आम की फसल अब कैसी है, काका? कुछ देर पश्चात मैंने बात का विषय बदलते हुए पूछा.
अच्छी है लला, बहुत अच्छी है, उसने लहककर उत्तर दिया और अंदर अपनी बेटी को आवाज़ दी, अरी रज्जो, लला के लिए आम तो ले आ. फिर मेरी ओर मुखातिब होकर बोला, माफ़ करना लला, तुम्हें आम खिलाना भूल गया था.
नहीं, नहीं काका आम तो इस साल बहुत खाए हैं.
वाह-वाह, बिना आम खिलाए कैसे जाने दूंगा तुमको?
मैं चुप हो गया. मुझे वे दिन याद हो आए जब वह मेरे लिए मलाई बचाकर रखता था.
गाय तो अच्छी है न काका? मैंने पूछा.
गाय कहां है, लला! दो साल हुए बेच दी. कहां से खिलाता?
इतने में रज्जो, उसकी बेटी, अंदर से एक डलिया में ढेर से आम ले आई.
यह तो बहुत हैं काका! इतने कहां खा पाऊंगा? मैंने कहा.
वाह-वाह! वह हंस पड़ा, शहरी ठहरे न! मैं तुम्हारी उमर का था तो इसके चौगुने आम एक बखत में खा जाता था.
आप लोगों की बात और है. मैंने उत्तर दिया.
अच्छा, बेटी, लला को चार-पांच आम छांटकर दो. सिंदूरी वाले देना. देखो लला कैसे हैं? इसी साल यह पेड़ तैयार हुआ
है.
रज्जो ने चार-पांच आम अंजुली में लेकर मेरी ओर बढ़ा दिए. आम लेने के लिए मैंने हाथ बढ़ाया तो मेरी निगाह एक क्षण के लिए उसके हाथों पर ठिठक गई. गोरी-गोरी कलाइयों पर लाख की चूड़ियां बहुत ही फब रही थीं.
बदलू ने मेरी दृष्टि देख ली और बोल पड़ा, यही आखिरी जोड़ा बनाया था जमींदार साहब की बेटी के विवाह पर. दस आने पैसे मुझको दे रहे थे. मैंने जोड़ा नहीं दिया. कहा, शहर से ले आओ.
मैंने आम ले लिए और खाकर थोड़ी देर पश्चात चला आया. मुझे प्रसन्नता हुई कि बदलू ने हारकर भी हार नहीं मानी थी. उसका व्यक्तित्व कांच की चूड़ियों जैसा न था कि आसानी से टूट जाए.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

बच्चा लाल उन्मेष

अच्छी कविता: श्यौराज सिंह बेचैन की कविता

January 23, 2023
Bhagwaticharan-Verma_Kahani

प्रेज़ेंट: एक बिंदास महिला की कहानी (लेखक: भगवतीचरण वर्मा)

January 23, 2023
sharatchandra_Kahani

बलि का बकरा: कहानी गांव के एक नटखट लड़के की (लेखक: शरतचंद्र)

January 20, 2023
Kisan_maithilisharan-Gupt_Poem

किसान: मैथिलीशरण गुप्त की कविता

January 20, 2023
Tags: 8th Hindi CBSEFamous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi KahaniyaHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKamtanathKamtanath ki kahaniKamtanath ki kahani Laal Paan ki BeghamKamtanath storiesLakh ki ChudiyanLakh ki Chudiyan by Kamtanath in HindiLakh ki Chudiyan charitra chitranLakh ki Chudiyan fullLakh ki Chudiyan SummaryLakh ki Chudiyan SynopsisVasant Class 8Vasant Storiesकहानीकामतानाथकामतानाथ की कहानियांकामतानाथ की कहानीकामतानाथ की कहानी लाख की चूड़ियांमशहूर लेखकों की कहानीलाख की चूड़ियांहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

RK-Narayan_Stories
क्लासिक कहानियां

सर्पगान: एक कलाकार की दर्दभरी कहानी (लेखक: आरके नारायण)

January 19, 2023
Veena-vadini-var-de_suryakant-tripathi-nirala
कविताएं

वर दे वीणा वादिनी वर दे: सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की कविता

January 19, 2023
Anton-Chekhov_Stories
क्लासिक कहानियां

द लॉटरी टिकट: कहानी आशा और निराशा की (लेखक: अंतोन चेखव)

January 18, 2023

Recommended

भारतीय मां की संतान कमला हैरिस बनीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति

भारतीय मां की संतान कमला हैरिस बनीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति

3 years ago
कौन-सी वॉशिंग मशीन ख़रीदें: टॉपलोड या फ्रंटलोड?

कौन-सी वॉशिंग मशीन ख़रीदें: टॉपलोड या फ्रंटलोड?

8 months ago
Chekhov_Story

द स्लैंडरर: अफ़वाह फैलानेवाले की तलाश की मज़ेदार कहानी (लेखक: अंतोन चेखव)

3 months ago
Jaya-Jadwani

मैं अपनी होना चाहती हूं: जया जदवानी की कविता

5 months ago
किसी एक दिन: हूबनाथ पांडे की कविता

किसी एक दिन: हूबनाथ पांडे की कविता

1 year ago
capitalism-and-democracy

आम लोगों के जीवन को यूं प्रभावित करता है पूंजीवाद

4 months ago
गुलकी बन्नो: कहानी एक परित्यक्ता की (लेखक: धर्मवीर भारती)

गुलकी बन्नो: कहानी एक परित्यक्ता की (लेखक: धर्मवीर भारती)

10 months ago
Beauty Mekup

जानें अलग-अलग तरह के मस्कारा वान्ड्स का इस्तेमाल

7 months ago
No Result
View All Result

ईमेल सब्स्क्रिप्शन

नए पोस्ट की सूचना मेल द्वारा पाने हेतु अपना ईमेल पता दर्ज करें

Highlights

कच्ची सड़क: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

देशप्रेम का पाठ पढ़ानेवाली 10 बॉलिवुड मूवीज़

पवित्र ईर्ष्या: कहानी एक ईर्ष्यालू पति की (लेखिका: सुभद्रा कुमारी चौहान)

यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता: बशीर बद्र की ग़ज़ल

अच्छी कविता: श्यौराज सिंह बेचैन की कविता

प्रेज़ेंट: एक बिंदास महिला की कहानी (लेखक: भगवतीचरण वर्मा)

Trending

पठान, पठान-विवाद और समीक्षा: इससे ज़्यादा नग्नता तो हम ओटीटी पर देख रहे हैं!
ओए एंटरटेन्मेंट

पठान, पठान-विवाद और समीक्षा: इससे ज़्यादा नग्नता तो हम ओटीटी पर देख रहे हैं!

by टीम अफ़लातून
January 30, 2023

पठान फ़िल्म के विवादों की बात करें या फिर फ़िल्म की बात करें, इससे कहीं बेहतर लगा...

four-animals-in-harmony

ट्रैवल डायरी: तिब्बत की यह पेंटिंग और इसके गहरे मायने

January 30, 2023
Gulsher-Khan-Shani_Kahaniyan

बोलनेवाले जानवर: दास्तां सभ्यताओं के मिलन की (लेखक: शानी)

January 29, 2023
Arun-chandra-roy_Kavita

कच्ची सड़क: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 29, 2023
देशप्रेम का पाठ पढ़ानेवाली 10 बॉलिवुड मूवीज़

देशप्रेम का पाठ पढ़ानेवाली 10 बॉलिवुड मूवीज़

January 26, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist