जब ये कहूंगा कि ये आदिवासी ज्ञान है तो आप उतना यक़ीन नहीं करेंगे, लेकिन जब ये कहूंगा कि इसके बारे में हैंडबुक ऑफ़ कॉस्मेटिक साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी के चौथे वॉल्यूम में एक पूरा चैप्टर है तब तो आप मान ही लेंगे/लेंगी कि अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल दुनिया का सबसे बेहतरीन नैचुरल कॉस्मेटिक आइटम है!
पिछले हफ़्ते एक बार फिर हाथ में आ गई एक शानदार किताब-बरेल, मार्क और होवार्ड लिखित बड़ी पॉपुलर किताब “हैंडबुक ऑफ़ कॉस्मेटिक साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी”, इसका चौथा वॉल्यूम. कैस्टर ऑयल (अरंडी के तेल) की मदद से कई तरह के कॉस्मेटिक्स बनाने के बारे में काफ़ी रोचक जानकारियां हैं इस किताब में. पढ़ तो ज़रूर इस किताब को रहा था, लेकिन दिमाग़ में #पातालकोट से बटोरी कई जानकारियां लपक-लपक कर दिमाग़ में उछलकूद कर रही थी. अरंडी के तेल को नाख़ूनों की सतह पर कुछ देर हल्के हल्के-हल्के मालिश करिए. रोज़ सोने से पहले ऐसा किया जाए तो नाख़ूनों में ज़बरदस्त ख़ूबसूरती और चमक आ जाती है. आदिवासी हर्बल जानकारों (भुमकाओं) के अनुसार ऐसा करने से नाख़ूनों पर बन आए सफ़ेद निशान या धब्बे (ल्युकोनायसिया) भी मिट जाते हैं, उस किताब में भी बिल्कुल यही लिखा हुआ है. मैं बड़ी ज़िम्मेदारी से कह सकता हूं कि अरंडी का तेल दुनियाभर के तमाम कॉस्मेटिक्स से इक्कीस ही है. इस किताब में पूरा एक चैप्टर सिर्फ़ और सिर्फ़ अरंडी के तेल को नैचुरल कॉस्मेटिक्स का सबसे बढ़िया ऑप्शन बताता है.
जब कभी शॉपिंग मॉल्स या किसी डिपार्टमेंटल स्टोर पर जाता हूं और कॉस्मेटिक्स से सजे शेल्फ़ देखता हूं तो अफ़सोस करता रह जाता हूं. त्वचा पर दाग़-धब्बों को मिटाने, मुहांसे दूर करने, बालों की सेहत दुरुस्त करने, डैंड्रफ़ के उपचार, स्किन मॉइस्चराइज़र से लेकर स्किन टोनर तक, प्रोडक्ट्स ही प्रोडक्ट्स… दैय्या रे! सबको निखरना है, सबको फटाफट रिज़ल्ट्स चाहिए, जो भी हो, जैसे भी हो, चाहे बटुआ ढीला हो जाए, लोग पगलाए हुए हैं… और दुर्भाग्य की बात ये भी है कि लोग ये समझते हैं कि हर्बल प्रोडक्ट्स तो केमिकल फ्री हैं, सही में? अरे कम ऑन… ऐसा संभव ही नहीं मेरे दद्दा. कभी आराम से बतिया लेंगे इस पर…
अरंडी का तेल खोज लाओ, फिर देखो कमाल
तो देवियों और सज्जनों, अरंडी का तेल एक तीर है, 1760 समस्याओं को सीधा साधकर मारने के लिए. अरंडी का तेल लगाइए स्किन पर मौजूद दाग़-धब्बे कम होने लगेंगे. अरंडी का तेल लगाइए, इससे बेहतरीन मॉइस्चराइज़र कोई नहीं. अरंडी का तेल बालों की जड़ों तक लगाइए डैंड्रफ़ सीधे परलोक सिधार जाएगा. अरंडी का तेल लगाइए, इससे आपके बाल जमीन को टच तो नहीं करेंगे, ना ही आप बालों से ट्रक खींच पाओगे, लेकिन बाल ताबड़तोड़ तरीक़े से मज़बूत ज़रूर हो जाएंगे, झड़ना बंद हो जाएंगे. अरंडी का तेल लगाइए स्किन इन्फ़ेक्शन्स रफू चक्कर ना हो जाएं तो नाम #दीपकआचार्य नहीं. अरंडी का तेल लगाइए, नाख़ूनों की चमक और उनका सही आकार में आना शुरू हो जाएगा. स्किन पर एलर्जी हो तो भी ट्राय ज़रूर करें अरंडी का तेल. अब इतनी सारी ख़ासियतें हैं इस तेल में तो क्यों ना इसे सबसे बेहतरीन नैचुरल कॉस्मेटिक कहा जाए? बोलो…?जानें अरंडी के तेल में ऐसा क्या है?
अरंडी के तेल में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है. एक क्लिनिकल स्टडी ‘बीएमसी कॉम्पलेमेट्री आल्टरनेटिव मेडिसिन’ में 2016 में छपी और ये स्टडी बताती है कि स्टेफ़ायलोकोकस ऑरिअस एक ऐसा बैक्टीरिया है, जो चेहरे पर कील-मुहांसे बनने के लिए ज़िम्मेदार है. क्लिनिकली देखा गया कि अरंडी का तेल इसके प्रभाव को ख़त्म कर देता है. अब क्या कहोगे? हमारे गांव देहात में तो अरंडी के तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्स करके नहाने के बाद पूरे बदन पर लगाया जाता है. जितनी बातें मैंने अरंडी के तेल को लेकर लिखी है, सारी की सारी प्रमाणित हैं. कोई बन्दा ज्यादा चूं-चपड़ करेगा तो सारी रिपोर्ट्स पटक दूंगा. आप सबके फ़ायदे की बात कर रहा हूं. कायदे से रहने वाले, फ़ायदे में रहते हैं.स्पेशल टिप
अरंडी का तेल ज़्यादा चिपचिपा लगे तो नारियल या ऑलिव ऑइल के साथ मिक्स कर के इस्तेमाल करें. बालों में लगाएं तो जड़ों तक लगाएं. अरंडी के तेल के गुणों वाली मेरी बात जमे तो सट्ट से शेयर मारें, क्या पता कोई बन्दा या बंदी अभी किसी मॉल या कॉस्मेटिक्स की शॉप पर हो, वो पढ़े और उल्टे पांव रास्ता नाप ले
फ़ोटो: गूगल