भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोन कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2022 में बतौर जूरी मेम्बर शिरक़त कर रही हैं. यह बात उनके साथ-साथ देश के लिए भी सम्मानजनक है. कान्स में दीपिका के हर फ़ैशन लुक को बेहद सराहा जा रहा है. यहां हम आपको उनके वे लुक्स दिखा रहे हैं, जिनकी सभी ने जमकर तारीफ़ की.
दुनियाभर की फ़िल्मों और फ़िल्मी हस्तियों के लिए कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल बहुत मायने रखता है. इस बार 75 वें कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोन वहां किसी पार्टिसिपेंट की तरह नहीं, बल्कि एक जज की हैसियत से शामिल हो रही हैं. वे वहां इस इवेंट के शुरू होने से पहले ही अपने फ़ैशन लुक्स को लेकर ख़ासी चर्चा बटोर रही हैं. विदेशी मीडिया भी उनके लुक का कायल हो गया है.
इवेंट शुरू होने से पहले दीपिका ने लुई वितॉन का ख़ूबसूरत आउटफ़िट गमबूट्स के साथ पहना था. उन्होंने इसके साथ नो मेकअप मेकअप लुक अपनाया था. इस फ़ैशन लुक में वे बेहद आकर्षक नज़र आ रही थीं. उनका यह लुक सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी ने तैयार किया था.
अगले दिन दीपिका डिज़ाइनर सब्यसाची के उस आउटफ़िट में नज़र आईं, जो उनके ट्रॉपिक ऑफ़ कलकत्ता कलेक्शन- द ग्लोबल रिज़ॉर्ट सीरीज़ का हिस्सा था. इस कलेक्शन में भारतीय संस्कृति को समायिक बनाया गया है. उनके यह लुक रेट्रो ग्लैमर से प्रेरित था. उन्होंने इंग्लिश ग्रीन कलर के फ़्लेयर्ड पैंट्स के साथ ऑफ़ वाइट हल्के ग्रीन प्रिंट्स वाली फ़्लोरल शर्ट पहनी थी. इस लुक के साथ उन्होंने बेल्ट भी लगाया था और उनके सिर पर स्कार्फ़नुमा हेयरबैंड भी मौजूद था. इसके साथ उन्होंने पहना था सब्यसाची का 22 कैरेट गोल्ड से बना भारी और ख़ूबसूरत चोकर. उनके इस लुक को भी सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी ने स्टाइल किया था.
इस फ़ेस्टिवल के अपने पहले रेड कारपेय अपीयरेंस में दीपिका ने डिज़ाइनर सब्यसाची के कलेक्शन की एक्सक्विज़िट कुतूर साड़ी पहनी थी. यह साड़ी बंगाल टाइगर के आकर्षण से प्रेरित थी. इस साड़ी की स्ट्राइप्स ब्लॉक प्रिंट के साथ-साथ कुशल कारीगरों द्वारा कसीदाकारी कर के तैयार की गई थीं. इतने बड़े और नामचीन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दीपिका को साड़ी में रेड कारपेट पर देख कर कई भारतीयों ने तो ख़ुशी ज़ाहिर की है, लेकिन विदेशी मीडिया ने उनके इस लुक को भी हाथों-हाथ लिया.
ब्लैक आउटफ़िट, सिल्वर नेकपीस और लाल होंठ. कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दीपिका पादुकोन का आज का लुक भी बेहद क्लासी था. उन्होंने स्वीडिश लग्ज़री विमेन्सवेयर अर्दअज़ाइ
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम