• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल धर्म

क्या देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा का सार तत्व जानते हैं आप?

भावना प्रकाश by भावना प्रकाश
April 3, 2022
in धर्म, लाइफ़स्टाइल
A A
क्या देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा का सार तत्व जानते हैं आप?
Share on FacebookShare on Twitter

जगत मिथ्या और ब्रह्म सत्य है या ब्रह्म मिथ्या और जगत सत्य. ये विवाद सदैव से चलता आया है और चलता रहेगा. किंतु इसका उत्तर जानने के लिए अगर हम पुराणो की ओर जाएं और उनका सिर्फ़ पठन ही नहीं मनन भी करें तो पाएंगे कि हमारे व्रत, उपवासों में कोई तो वैज्ञानिक आधार छिपा है, जिन्हें यदि हम समझ लें तो इन्हें बनाने के उद्देश्य से परिचित हो सकेंगे. हो सकता है हमारे द्वंद्वग्रस्त मन को पूजा की सही विधि भी मिल जाए और अपने स्तर पर कुछ सार्थक करने का संतोष भी. यहां नवरात्र में द्वितीय दिन की पूज्य देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की प्रासंगिकता पर चर्चा कर रही हैं भावना प्रकाश.

 

नवरात्रि में दूसरे दिन की पूज्य देवी हैं, माता ब्रह्मचारिणी. इतना तो हम सब जानते हैं कि माता पार्वती ने पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेकर भगवान शंकर को पाने के लिए कठिन तपस्या की थी. ब्रह्म का एक अर्थ होता है तपस्या और चारिणी का अर्थ आचरण करने वाली; तो ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा पार्वती जी के तपस्वी रूप की पूजा है. अब आगे बढ़ते हैं, इसके प्रतीकार्थ की ओर.
तप का अर्थ क्या है? मिट्टी के बर्तन बनाने के बाद उन्हें भट्टी में तपाया जाता है, ताकि वो दृढ़ हो सकें. प्राचीन काल में यहीं से ‘तपना’ शब्द लिया गया और शिक्षा मतलब आकार ग्रहण करने के बाद अपने शरीर, मन और आत्मा को सुदृढ़ करने हेतु अथवा स्वेच्छा से उसे कठिन नियमों में बांधने वाले विद्यार्थी तपस्वी या ब्रह्मचारी कहलाते थे. ब्रह्मचर्य आश्रम का अर्थ ही पौराणिक काल में विद्या तथा साधना की उम्र से था. क्योंकि ये माना जाता था कि तपश्चर्या अर्थात्‌ दिनचर्या को सख़्त अनुशासन में बांधे बिना ज्ञानार्जन असंभव है. यही ‘तपश्चर्या’ आज विद्यार्थी जीवन से अपेक्षित होती है. धीरे-धीरे किसी निश्चित उद्देश्य के लिए शरीर, मन और आत्मा की समस्त शक्तियां लगाकर पूर्ण निष्ठा तथा एकाग्रता के साथ सुनियोजित और निरंतर श्रम करने की क्रिया ‘तपस्या’ के अर्थ में रूढ़ हो गई.
अब हम कोई पौराणिक कथा उठाकर देखें कि जहां वर्णन आता है कि अमुक ने वर्षों तक कठिन तपस्या की. तो इसका अर्थ यही तो होता है कि उसने दीर्घकाल तक अपनी इंद्रियों को वश में किया यानी शरीर या मन को मनोरंजन देने वाली चीज़ों को त्यागकर अपना ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर केंद्रित करने के लिए नियोजित किया और एकाग्रता से परिश्रम किया. नवरात्रि का ये दूसरा दिन बस यही संदेश देने के लिए है.
अब आगे बढ़ते हैं इस सवाल की ओर कि इस तपस्या का जन साधारण के जीवन में क्या महत्त्व है और वर्ष में दो बार नौ दिन ये कर लेने से क्या हो जाएगा.
जीवन में ऐसी बहुत सारी चाहतें और सपने होते हैं, जिन्हें हम केवल अपने आलस्य के कारण नहीं पूरे कर पाते. बहुत से सामाजिक योगदान ऐसे हैं, जैसे कुछ वंचितों को विद्यादान देना अथवा आसपास की स्वच्छता या पर्यावरण में योगदान या कुछ नहीं तो अपने शरीर को दृढ़ता प्रदान करने हेतु व्यायाम और मन की शांति के लिए प्राणायाम आदि जो हम कहते हैं कि समयाभाव के कारण नहीं कर पाते.
हमारे त्योहारों के संस्थापक ऋषि जानते थे कि आलस्य प्रगति का सबसे घातक और समीपवर्ती शत्रु है. और गृहस्थ आश्रम में प्रवेश के बाद जब लोगों पर किसी गुरु का अनुशासन नहीं रहेगा तो उन्हें ‘तपश्चर्या’ अर्थात्‌ शरीर और मन को स्वस्थ और सुदृढ़ रखने की गतिविधियों को बनाए रखने के लिए, स्व अनुशासन के लिए प्रेरित करने को उन्होंने व्रत-पूजन के नियम बनाए. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर, नहा-धोकर, प्राणायाम-ध्यान करके पूजा करने की बाध्यता लोगों में जल्दी उठने की आदत छूटने नहीं देगी. ऋतुओं के संधिकाल में नौ दिन सात्विक खाना खाने से सात्विक खाने की सरसता याद रहेगी.
अब आज के समय में भी इसकी यही प्रासंगिकता है. आज के युग में ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा ये है कि अपने फ़ैमली फ़िज़िशन की बात याद कर उसे व्यवहार में बदलना कि कैल्शियम खा आप चाहे जितना लो, शरीर में लगेगा व्यायाम से ही.
आज तनाव और अवसाद भरे जीवन में शारीरिक व्यायाम और प्राणायाम पर, और पौष्टिक और संतुलित आहार की आवश्यकता पर आपने बहुत निबंध पढ़े होंगे तो इसमें विस्तार में जाना समीचीन नहीं.
इस लेख में हम ये समझ सकते हैं कि नवरात्रि में अगर हम ये ज़रूरी समझते हैं कि सुबह किचन में अपना काम शुरू करने से पहले या ऑफ़िस जाने से पहले पूजा करनी है और इस वजह से जल्दी उठ जाते हैं. थोड़- सा समय अपने शरीर और मन को दृढ़ बनाने और स्वस्थ रखने के लिए निकाल लेते हैं तो यही सही ढंग है देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा का. आज हमारे बहुत से संतापों का कारण होता है सुबह के अलार्म को बंद कर सो जाने का प्रमाद. और अगर हमारी पूजा हमें उस अलार्म को ‘स्नूज़’ करने से बचा लेती है तो ये तपस्या हुई और अगर नौ दिन बाद इसके सुपरिणाम सुखद लगने के फलस्वरूप हम इसे अपनी आदत में तब्दील कर ले जाते हैं तो ये तपस्या का वांछित वरदान है.

इन्हें भीपढ़ें

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

पेस्टल शेड्स से लेकर पेपर कप लाइटिंग तक- एक्स्पर्ट से जानिए इस वर्ष के फ़ेस्टिव होम डेकोर ट्रेंड्स

October 18, 2022
magic-words

ये तीन जादुई शब्द वर्कप्लेस पर भी आपके बहुत काम आएंगे

September 21, 2022
indoor-plants

घर को पौधों से सजाइए, इनके कई फ़ायदे हैं

September 7, 2022
Thailand-in-hindi

थाईलैंड: सोना उगलने वाली भूमि!

September 3, 2022

फ़ोटो: गूगल

Tags: Attitudebecoming dutifulBhawna PrakashBrahmachariniconcentrationcontrolling the sensesDisciplinedriving away lazinessfollowing the rulesmaintaining concentration towards one's goalmaking rulesO AflatoonpenanceRelevance of worship of BrahmachariniSecond day of Navratristaying focusedWorship of Goddess Brahmachariniअनुशासनअपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता बनाए रखनाआलस दूर भगानाइंद्रियों को वश में करनाएकाग्रताओए अफलातूनकर्तव्यपरायण बननातपस्यादेवी ब्रह्मचारिणी की पूजानज़रियानवरात्र का दूसरा दिननियम बनानानियमों का पालन करनाफ़ोकस्ड रहनाब्रह्मचारिणीब्रह्मचारिणी की पूजा की प्रासंगिकताभावना प्रकाश
भावना प्रकाश

भावना प्रकाश

भावना, हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उन्होंने 10 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया है. उन्हें बचपन से ही लेखन, थिएटर और नृत्य का शौक़ रहा है. उन्होंने कई नृत्यनाटिकाओं, नुक्कड़ नाटकों और नाटकों में न सिर्फ़ ख़ुद भाग लिया है, बल्कि अध्यापन के दौरान बच्चों को भी इनमें शामिल किया, प्रोत्साहित किया. उनकी कहानियां और आलेख नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में न सिर्फ़ प्रकाशित, बल्कि पुरस्कृत भी होते रहे हैं. लेखन और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में प्राप्त कई पुरस्कारों में उनके दिल क़रीब है शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों को लागू करने पर छात्रों में आए उल्लेखनीय सकारात्मक बदलावों के लिए मिला पुरस्कार. फ़िलहाल वे स्वतंत्र लेखन कर रही हैं और उन्होंने बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है.

Related Posts

Terapanth-Acharyas
धर्म

जैन दर्शन: क्या है जैन धर्म के तेरापंथ की कहानी?

August 31, 2022
lord-ganesha
ज़रूर पढ़ें

गजानन की पूजा के व्यावहारिक पहलुओं को जानें

August 31, 2022
घूमना एक कला है, इसे सीखें!
ट्रैवल

घूमना एक कला है, इसे सीखें!

August 26, 2022
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist