परिणीति चोपड़ा के ये फ़ैशन लुक्स ऐसे हैं, जिन्हें किसी अवसर के अनुसार आप अपने जीवन में भी अपना सकती हैं. यही वजह है कि आपको उनके इन लुक्स से रूबरू करवा रहे हैं.
यदि आप भी स्टाइलिश और सामयिक, भारतीय और पाश्चात्य फ़ैशन लुक्स की खोज में हैं तो परिणीति चोपड़ा के हाल ही में अपनाए गए इन लुक्स पर नज़र डालें. आपको अपने लिए कई क्लूज़ मिलेंगे.
दो बोल्ड रंगों का कॉम्बिनेशन, जिसे कलर ब्लॉकिंग के नाम से भी जाना जाता है कितना आकर्षक नज़र आ सकता है, यह बात आपको परिणीति का यह फ़ैशन लुक देखकर समझ में आ ही गई होगी. रेड और फ़ुशिया रंग का तालमेल बेहद सजीला और बोल्ड नज़र आ रहा है. आप भी इस तरह के लुक में अपने मनपसंद रंगों का चुनाव कर कलर ब्लॉकिंग अपना सकती हैं.
ब्लैक और गोल्डन कलर एकसाथ मिल जाएं तो पूरा ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. यही बात परिणीति के इस लुक पर लागू हो रही है. ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइलिश ब्लैक ब्लाउज़ के साथ पहनकर उन्होंने जादुई फ़्यूशन लुक क्रिएट किया है. इसके साथ उनका नेकलेस का चयन भी बेहद उम्दा है.
रेड कलर का ऑफ़ शोल्डर ईवनिंग गाउन, जिसे पहनकर परिणीति बिजलियां गिरा रही हैं, वो ब्रिटिश लग्ज़री विमेन्सवेयर ब्रांड साफ़िया का है. आप भी इस तरह का लुक किसी कॉकटेल पार्टी के लिए अपना सकती हैं. यदि आप ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में असहज महसूस करती हैं तो इसके साथ एक स्टोल लिया जा सकता है या फिर लंबा या छोटा श्रग पहना जा सकता है.
साड़ी तो यूं भी सर्वप्रिय भारतीय परिधान है. यहां परिणीति ने फ़ैब इंडिया की फ्रिल वाली मनमोहक गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है. जहां यह साड़ी अलग-सी है, वहीं इसके साथ पहना गया ब्लाउज़ और स्टेटमेंट नेकपीस इस लुक को बेइंतहां आकर्षक बना रहे हैं.
यह सफ़ेद रंग का शरारा सूट रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन का है. परिणीति का यह लुक बेहद सादगीभरा, लेकिन स्टाइलिश है. इस तरह का लुक आप भी दिन के किसी फ़ंक्शन के लिए अपना सकती हैं. परिणीति के इस लुक की स्टाइलिस्ट, सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घाव्री हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट