एक वर्ष के डिले के बाद आख़िरकार टोक्यो ओलंपिक्स का आज से शुभारंभ हुआ. पहले दिन तीरंदाज़ी के रैंकिंग राउंड के मुक़ाबले खेले गए, जिनमें भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा.
रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी नौवें क्रमांक पर रहीं
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की ओर से पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में एक तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने भारत के ओलंपिक अभियान की शुरुआत की. चूंकि दीपिका पिछले कुछ समय से ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में हैं, उम्मीद की जा रही थी कि वे अच्छा करेंगी. तीरंदाज़ी के वुमन्स इंडिविजुअल प्रतियोगिता के रैंकिंग राउंड में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही कहा जाएगा. रैंकिंग राउंड में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पहले तीन क्रमांक पर दक्षिण कोरियाई तीरंदाज़ रहीं. पहले क्रमांक पर रहीं अन सान ने तो 680 के स्कोर के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया. भारतीय उम्मीद दीपिका 663 के स्कोर के साथ नौंवे क्रमांक पर रहीं.
1/32 एलिमिनेशन राउंड में अब 28 जुलाई को दीपिका को भूटान की तीरंदाज़ करमा से मुक़ाबला करना है. दीपिका के मुक़ाबले करमा कमज़ोर प्रतिद्वंद्वी हैं, सो उनकी राह आसान मानी जा रही है. दीपिका अगर आगे बढ़ती रहीं तो पदक की राह में उनके लिए सबसे बड़ी और कड़ी चुनौती साबित होंगी अन सान, जिनसे दीपिका की संभावित भिड़ंत क्वॉर्टरफ़ाइनल राउंड में हो सकती है.
पुरुष तीरंदाज़ों का प्रदर्शन उम्मीद से काफ़ी लचर रहा
आज तीरंदाज़ी के मेन्स इंडिविजुअल प्रतियोगिता का रैंकिंग राउंड भी खेला गया. इसमें भारत के तीन तीरंदाज़ों ने भाग लिया था-अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय. प्रवीण जाधव रैंकिंग राउंड में 656 के स्कोर के साथ 31वें नंबर पर रहे. 653 के स्कोर के साथ अतनु दास 35वें और तरुणदीप 652 का स्कोर बनाते हुए 37वें क्रमांक पर रहे. अब प्रवीण और तरुणदीप अपने 1/32 के मुक़ाबले 28 जुलाई और अतनु 29 जुलाई को खेलेंगे.
कल दीपिका और प्रवीण से कर सकते हैं मेडल की उम्मीद
कल यानी 24 जुलाई को मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता के मुक़ाबले खेले जाएंगे. भारत की ओर से इसमें दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी भाग लेगी. एलिमेशन राउंड से शुरू होकर ख़िताबी मुक़ाबले भी कल ही ख़त्म हो जाएंगे. अगर दीपिका और प्रवीण सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने में क़ामयाब रहते हैं तो भारत एक मेडल की उम्मीद कर सकता है.
कल किन खेलों में भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत
तीरंदाज़ी के मिक्स्ड टीम इवेंट के अलावा भी कल का दिन भारत के लिए काफ़ी अहम रहनेवाला है.
* बैडमिंटन में पुरुषों के सिंगल में बी साई प्रणीत अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगे. मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के ग्रुप स्टेज मैचेज़ की शुरुआत होगी.
* बॉक्सिंग के वेल्टरवेट कैटेगरी में विकास कृष्ण यादव राउंड ऑफ़ 32 का मुक़ाबला खेलेंगे.
* पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ग्रुप स्टेज मैचेज़ शुरू हो रहे हैं. जहां पुरुष टीम न्यू ज़ीलैंड से, वहीं महिला टीम नेदरलैंड से भिड़ेगी.
* शूटिंग में महिलाओं के 10 मीटर एयर रायफ़ल में मेडल का फ़ैसला होगा, जिसमें अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवान से उम्मीदें होंगी. साथ ही पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले भी खेले जाएंगे, जिसमें भारत की ओर से दीपक कुमार और दिव्यांशु सिंह पंवार भाग लेंगे.
* जूडो के 48 किलो वर्ग के राउंड ऑफ़ 32 में भारत की एल सुशीला देवी को खेलना है.
* टेबलटेनिस में मिक्स्ड डबल्स और महिला तथा पुरुष सिंगल्स के मुक़ाबले भी कल से शुरू हो रहे हैं.
* वेट लिफ़्टिंग में कल मीराबाई चानू भी अपना दमखम दिखानेवाली हैं. उनसे भी पदक की उम्मीद होगी.