सोशल मीडिया से गुज़रते हुए हमारा ध्यान इन बॉलिवुड अभिनेत्रियों की ओर इसलिए आकर्षित हुआ कि वे साड़ी में बेहद सलीकेदार और सुंदर नज़र आ रही थीं. और यही वजह है कि हमने सोचा कि आपको भी उनके साड़ी लुक को ज़रूर देखना चाहिए, आख़िर यूं ही तो हमें भी अलग-अलग तरह से साड़ी और ऐक्सेसरीज़ को पहनने की प्रेरणा मिलती है.
यदि आप स्टाइल के साथ प्रयोग करने से नहीं हिचकतीं हैं तो आपको ये भी पता होगा कि साड़ी तो सदाबहार फ़ैशन में रहने वाला लिबास है और इसके साथ ढेरों प्रयोग किए जा सकते हैं. यहां हम आपको जिन अभिनेत्रियों के साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं, उनसे भी आप प्रेरणा ले सकती हैं.
फ़ैशन डिज़ाइनर क्षितिज जालोरी की इस ख़ूबसूरत लाल रंग की साड़ी में माधुरी दीक्षित को देखकर तो पलकें भी झपकाने की इच्छा नहीं हो रही, क्योंकि वे इतनी सलोनी नज़र आ रही हैं. और आपका क्या ख़्याल है? माधुरी ने यहां आम्रपाली ज्वेलस की ज्वेलरी पहनी है.
साड़ी को जिस सादगी, सलीके और सुंदरता के लिए जाना जाता है, कोंकना सेन के इस लुक में वही सादगी है, जो आपको बरबस ही अपनी ओर खींच ले. न जाने कितने समय बाद साड़ी की इस सादगी ने हमें एक बार फिर अपना मुरदी बना लिया है. कोंकना ने इंजिरी की साड़ी और नीता बूचरा की ज्वेलरी पहनी है.
विद्या बालन ने शेरनी के प्रमोशन के लिए इस ख़ूबसूरत पीले रंग की साड़ी का चुनाव किया है. बैज़ गैबा की साड़ी और ज़रीन की ज्वैलरी पहने विद्या बालन के इस लुक पर से नज़रें हटाना बड़ा मुश्क़िल है. यह पाइपिन बॉर्डर जैसी साड़ी है, जो पुराने समय की साड़ियों की याद दिला रही है.
अनाविला की इस फ़्लोरल साड़ी और सुंदर से ब्लाउज़ में नीना गुप्ता कितनी सलीकेदार और नफ़ासतभरी नज़र आ रही हैं. यदि आप साड़ी में गरिमा कैसी होती है, इसकी परिभाषा ढूंढ़ रही हैं और उसे अपने लुक में शामिल करना चाहती हैं तो नीना के इस लुक से बेहतर कुछ नहीं मिलने वाला.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम