आप अपने फ़िगर पर नाज़ करती हैं और उसका जश्न मनाती हैं तो आपको बता दें कि बॉडीकॉन ड्रेसेस यह करने में आपका पूरा साथ देती हैं. लंबी बॉडीकॉन ड्रेस हो या छोटी यदि आप उन्हें सही तरीक़े से कैरी करें तो ये ड्रेसस हर बॉडी टाइप की महिला पर जंचती हैं. यहां हम आपको हाल ही में कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों द्वारा पहनी गई बॉडीकॉन ड्रेसेस के ज़रिए इन ड्रेसस को वॉर्ड्रोब में शामिल करने के कुछ विकल्प सुझा रहे हैं.
फ़ैशन के शौक़ीन लोगों के बीच बॉडीकॉन ड्रेसेस को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. इसकी वजह यह है कि ये ड्रेसेस आपके फ़िगर का जश्न मनाती हुई सी होती हैं. हर बॉडी टाइप के साथ-साथ हर फ़िगर पर अच्छी लगती हैं. कैशुअल लुक के लिए, जैसे- अपने दोस्तों के साथ शाम की पार्टी या फिर डे आउट के लिए ये भी ये बेहतरीन होती हैं. पिछले दिनों कई बॉलिवुड दीवाज़ लॉन्ग और शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेसेस में अपने फ़िगर को फ़्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं. आइए, उनपर नज़र डालते हुए आपको यह समझाने की कोशिश करते हैं कि आप अपने लिए कैसी बॉडीकॉन ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं.
मनीष मल्होत्रा की ऑल-ओवर मिरर वर्क वाली लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहने जान्हवी कपूर पर से आपका भी नज़रें हटाने का मन नहीं कर रहा ना? वे लग ही इतनी प्यारी रही हैं! उनके इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं तान्य घावरी. इस फ़ोटो के साथ अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में जान्हवी ने लिखा है- ‘उन्होंने कहा कि मुझे चमकना चाहिए’. आप अपने लिए इस तरह की लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं.
कृति सैनन ने क्लोदिंग ब्रैंड रेयर लंदन की मिंट ब्लू कलर की यह मनमोहक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. इसके साथ उनके तितलियों वाले आकर्षक शूज़, जो सोफ़िया वेबस्टर के कलेक्शन से हैं, बेहद दिलचस्प नज़र आ रहे थे. कृति के इस लुक को फ़ैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने स्टाइल किया है. यदि आप ऑफ़ शोल्डर बॉडीकॉन कैरी नहीं कर पातीं तो ऐसी ड्रेसेस के साथ जैकेट या श्रग पहना जा सकता है.
अपने क़ातिल फ़ैशन लुक के लिए हमेशा से ही फ़ैशनिस्टाज़ की पसंद रही मलाइका अरोरा इस बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. मलाइका के इस लुक को स्टाइलिस्ट मानेका हरीसिंघानिया ने स्टाइल किया है. मलाइका की ड्रेस ज़्हिवागो की है. आप भी अपनी वॉर्ड्रोब में इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस को जगह दे सकती हैं.
ब्राउन कलर की सादी, लेकिन बेहद क्लासी बॉडीकॉन ड्रेस में जैक्लिन फ़र्नांडीज़ बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. उन्होंने समीर मदान की ड्रेस पहनी है और उनके इस लुक को स्टाइल किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी वहाबी ने. अब तो आप हमारी बात मान ही लेंगी कि अपने फ़िगर को फ़्लॉन्ट करने के लिए बॉडीकॉन ड्रेसेस से अच्छा कोई दूसरा तरीक़ा नहीं है, है ना!
नोरा फ़ातेही ने क्लोदिंग ब्रैंड टुटु कुर्निऐटी की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. उनके इस लुक की स्टाइलिस्ट हैं मानेका हरीसिंघानिया. नोरा ने जेट जेम्स की ज्वेलरी पहनी है. बॉडीकॉन ड्रेस का यह ऐसा स्टाइल है, जिसे आप हूबहू कॉपी कर सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम